गढ़वा की जनता का भरोसा झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ

गढ़वा की जनता का भरोसा झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 8:57 PM

झामुमो ने सोमवार को कल्याणपुर स्थित जेएमएम के केंद्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता की. इसमें जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे उर्फ बबलू, केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अब्दुल्ला हक अंसारी, सुरेंद्र तिवारी, अशर्फी राम, और शरीफ अंसारी जैसे वरिष्ठ नेता शामिल थे. इन नेताओं ने जनता से जेएमएम को एक मजबूत विकल्प के रूप में समर्थन देने की अपील की. इस दौरान केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने भाजपा पर तीखा हमला बोला उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा ने केवल दो बड़े नेताओं को भेजा है, जो गढ़वा की जनता को जुमलों से लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमंता विश्वा सरमा और योगी आदित्य नाथ जैसे नेता केवल भाषणों से जनता को प्रभावित करना चाहते हैं. जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जनता की सेवा के लिए ठोस कदम उठाये हैं. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सच में विकास के कार्य कर रही होती, तो प्रधानमंत्री को गढ़वा की धरती पर नहीं आना पड़ता. उन्होंने कहा हमारे नेता विकास के मुद्दों पर काम कर रहे हैं, और जनता के हितों की रक्षा कर रहे हैं. मनोज पांडे ने हिमंता पर नशे और तस्करी के गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जेएमएम सत्ता में आयी, तो हिमंता विश्वा सरमा जैसे लोगों को कानून के कटघरे में लाया जायेगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि गढ़वा में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ यूपी से बुलायी गयी थी.

घुसपैठ के मुद्दा बेबुनियाद

श्री पांडेय ने घुसपैठ के मुद्दे को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया और कहा कि भाजपा इस तरह के मुद्दों के जरिये सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करना चाहती है. उन्होंने कहा कि झारखंड की सीमाओं पर घुसपैठ का कोई सवाल ही नहीं उठता. वैसे भी यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

पूरे झारखंड में जीत का दावा

प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा पूरे राज्य में भारी मतों से जीत दर्ज करेगा. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में मिले वोटों से कहीं अधिक समर्थन इस बार पार्टी को मिल रहा है. साथ ही जेएमएम ने इस बार विकास और स्थिरता के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने का वादा किया है.

भाजपा पर निशाना साधा

प्रेस वार्ता में केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने भाजपा की बांटो और राज करो की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पार्टी केवल लोगों के बीच विभाजन पैदा करने का काम कर रही है. दुबे ने कहा कि झारखंड के लोग इस बार एकजूट होकर जेएमएम को समर्थन देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version