आजादी के कई दशकों बाद भी कांडी प्रखंड के हरिहरपुर क्षेत्र के इलाके के लोग नियमित विद्युत आपूर्ति के लिए तरस रहे हैं. कांडी प्रखंड स्थित विद्युत सब स्टेशन से जुड़े हरिहरपुर, महुआ धाम मझिगावां, दारिदह, डुमरसोता, श्रीनगर व डगर सहित दर्जनों गांव के उपभोक्ताओं को पिछले काफी दिनों से बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों इस इलाके के उपभोक्ताओं को 24 घंटे में कभी-कभी एक या आधा घंटे के लिए बिजली मिल रही है. यहां ग्रिड, पोल व तार की मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है. इसके बाद भी बिजली आपूर्ति में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर की है.
ग्रामीणों ने जतायी नाराजगी : ग्रामीण निखिल कुमार सिंह ने कहा कि गर्मी के दिनों में बिजली की आपूर्ति नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. घरेलू जरूरतों एवं पटवन के लिए बिजली नहीं मिल रही. ग्रामीण सत्येश्वर शुक्ला ने कहा कि बिजली न होने से पीने के पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है. उधर पटवन के बगैर खेती-बाड़ी चौपट हो चुकी है. अन्य कार्य में भी परेशानी हो रही है. जयश्री पासवान ने कहा कि सिर्फ तार-पोल लगाने से क्या होगा? बिजली बिल लेना है, तो बिजली भी देना होगा. वहीं ग्रामीण महेंद्र साह ने कहा कि इस सुदूरवर्ती क्षेत्र के प्रति बिजली विभाग का हमेशा से उपेक्षापूर्ण रवैया रहा है.