Loading election data...

पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं कोणमंडरा खोह टोला के लोग

पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं कोणमंडरा खोह टोला के लोग

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 8:33 PM

भवनाथपुर प्रखंड की कैलान पंचायत के कोणमंडरा गांव के आदिवासी बहुल खोह टोला में इस समय पानी के लिए हाहाकार मचा है. कई वर्षों से यहां के लोग पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. खोह टोला में करीब 300 लोग निवास करते हैं. इस भीषण गर्मी में इस टोला के लोगों को पानी की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है. पानी के अभाव के कारण पशुओं को लेकर और संकट हो गया है.

11 में से आठ चापाकल खराब : खोह टोला पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से 11 चापानल लगाये गये हैं. लेकिन इनमें से आठ खराब हैं. तीन चापानल अभी चालू हालत में है. लेकिन वह भी कुछ देर चलने के बाद काम नहीं करता है. इस कारण इन चापाकलों पर सुबह चार बजते ही पानी लेने के लिए महिला-पुरुष की भीड़ उमड़ पड़ती है. चापाकल के पास जो पहले पहुंचता है, वह पहले पानी लेकर जाता है. यहां नंबर लगाकर पानी भरा जाता है. इस टोला की रहनेवाली ऊषा देवी, किसमतिया देवी, फुलकुमारी, हिरमतिया देवी, राहुल प्रजापति, सोना देवी, बिनू उरांव व सुधीर प्रजापति ने बताया कि वे लोग पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. किसी भी जनप्रतिनिधि ने उनकी समस्या के समाधान की पहल नहीं की. जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट के समय आते हैं फिर जीतने के बाद कोई सुध नहीं लेते.

छह में से चार खराब है जलमीनार

खोह टोला में पंचायत के 14वें वित्त आयोग के अनुदान तथा कल्याण विभाग की ओर से करीब छह जलमीनार लगाये गये हैं. लेकिन चार लगने के कुछ दिन बाद से खराब हैं. शेष दो जलमीनार में पानी ही नहीं है. बताया जाता है कि कोण मंडरा के खोह टोला में पानी का स्रोत नहीं के बराबर है. कुछ लोगों ने अपना निजी बोर कराने का प्रयास किया. लेकिन वहां 400–500 फीट बोर होने के बाद भी पानी नहीं मिला. इस कारण लोग थक-हारकर जलमीनार अथवा चापाकलों पर निर्भर हैं. इसलिए जलमीनार व चापाकल ठीक नहीं किये गये, तो आनेवाले दिनों में यहां पानी की गंभीर समस्या हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version