भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पलामू लोकसभा क्षेत्र के सह संयोजक अलख नाथ पांडेय ने कहा कि झारखंड में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. इसमें चार लोक सभा सीट के लिए मतदान हुए हैं. इसमें पलामू की जनता ने उत्साह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पलामू के लोकसभा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम के प्रति आस्था और विश्वास व्यक्त करते हुए मतदान किया है. जनता के रुझान से स्पष्ट हो गया है कि पलामू लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दयाल राम रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की राज्य सरकार ने जनता को धोखा देने एवं ठगने का काम किया है. साढ़े चार साल के कार्यकाल में वर्तमान सरकार ने झारखंड को लूटने का काम किया है. विकास का काम अवरूद्ध करने का काम किया गया है. जनता इस वर्तमान सरकार से त्रस्त हो चुकी है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में सभी वर्ग की चिंता की है. प्रत्येक दरवाजे पर विकास के माध्यम से दस्तक दी गयी है. देश की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि पलामू लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है