24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री से छुटकारा के लिए गोलबंद हो चुके हैं क्षेत्र के लोग : सत्येंद्रनाथ

मंत्री से छुटकारा के लिए गोलबंद हो चुके हैं क्षेत्र के लोग : सत्येंद्रनाथ

गुरुवार को सदर प्रखंड के संग्रहे खुर्द पंचायत के गिद्धा गांव में अल्पसंख्यक समुदाय के कई लोग झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा में शामिल हुए कयामुद्दीन अंसारी, अफरोज अंसारी, फरीद अंसारी, रोकसाद अंसारी, शहादत अंसारी, रऊफ अंसारी, तौकीर अंसारी, मोख्तार अंसारी, जन्नत अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी, गफुर अंसारी, निसाफुदीन अंसारी, नेयामत अंसारी व हैदर अंसारी सहित 50 से अधिक लोगों को पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने पार्टी का पट्टा और माला पहनाकर स्वागत किया. पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि वे लोग मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कार्यशैली से क्षुब्ध होकर भाजपा में शामिल हुए हैं. मंत्री ने अल्पसंख्यक समुदाय को अपनी जागिर समझ कर वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. लोगों ने कहा कि मंत्री विकास के नाम पर झूठ का ढिंढोरा पीट रहे हैं. जबकि विकास के नाम पर भारी गड़बड़ी और लूट मची हुई है. लोगों ने कहा कि गिद्धा गांव में शत-प्रतिशत वोट अल्पसंख्यक समुदाय का है. इस बार के चुनाव में गांव के लोग मंत्री को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं. मौके पर पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि क्षेत्र के लोग मंत्री मिथिलेश ठाकुर से छुटकारा के लिए पूरी तरह से गोलबंद हो चुके हैं. खुलेआम भ्रष्टाचार और लूट से क्षेत्र के लोग बदलाव के मूड में हैं. भाजपा की सरकार बनते ही जांच होगी : श्री तिवारी ने कहा कि मंत्री ने पूर्व में बनी सड़क की मरम्मत के नाम पर बड़े पैमाने पर सरकारी राशि की बंदरबाट की है. इसकी जांच भाजपा की सरकार बनने के साथ ही शुरू होगी. उन्होंने कहा कि पेयजल मंत्री अपने विभाग का काम छोड़ सड़क मरम्मत कराने का भरपूर प्रयास करते हैं. ताकि उसमें मोटी रकम की वसूली की जाये. उन्होंने कहा की भाजपा की सरकार बनने के साथ ही मंत्री के कार्यकाल में हुए सभी भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच करायी जाएगी. उपस्थित लोग: मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष नसरूदीन, अंसाद खान, नागेंद्र शर्मा, राकेश रौशन, पवन चौधरी, कमलेश सिन्हा, विकास शर्मा, विजय गुप्ता, भाजपा नेता व विवेकानंद तिवारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें