राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार से प्रदेश के लोग हताश

राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार से प्रदेश के लोग हताश

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 9:28 PM

आजसू पार्टी द्वारा राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर राज्यव्यापी हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत मेराल प्रखंड इकाई ने मेराल प्रखंड कार्यालय में हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार से प्रदेश का हर निवासी हताश और निराश है. छोटे से छोटे काम के लिए लोगों को सरकारी कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है. सरकारी कार्यालय में बिना पैसे का कोई काम नहीं हो रहा है. जिला प्रधान सचिव त्रिपुरारी सिंह ने कहा कि राज्य में गरीब और असहाय जनता इस व्यवस्था से परेशान है. इस अराजक व्यवस्था के खिलाफ आजसू पार्टी राज्य के हर प्रखंड और नगर इकाइयों में हल्ला बोल कार्यक्रम कर रही है. युवा आजसू के प्रदेश संयोजक रवींद्रनाथ ठाकुर व केंद्रीय सचिव चंपा देवी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. अंत में 11 सूत्री मांगपत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हमीदुल्लाह अंसारी ने की तथा संचालन चंपा देवी ने किया.

उपस्थित लोग : मौके पर महिला जिलाध्यक्ष रीता देवी, केंद्रीय सदस्य रंभा देवी, छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुंदन चंद्रवंशी, केंद्रीय सदस्य इश्तियाक रजा, युवा आजसू के जिला प्रभारी राजन कुमार रवि, साहबान अंसारी, मीना देवी, संगीता देवी, सरिता देवी व कुसुम देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version