चैती छठ के अवसर पर व्रतियों ने शनिवार को खरना किया. चैती छठ शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ था. शनिवार को पंचमी तिथि को सभी छठव्रतियों ने खरना किया. गढ़वा शहर के दानरो नदी छठ घाट पर स्टूडेंट क्लब द्वारा हर साल की तरह छठ व्रतियों के लिए सभी तरह की व्यवस्था की गयी है. छठ घाट की साफ-सफाई कर छठ घाट को सजाया गया है. इस समय नदी में पानी के अभाव में वहां व्रतियों के स्नान के लिए पाइप से पानी की व्यवस्था की गयी थी. साथ ही घाट पर कपड़ा बदलने के लिए टेंट का घेरा सहित रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. यद्यपि चैती छठ में व्रतियों की संख्या कार्तिक छठ की तुलना में कम रहती है. लेकिन स्टूडेंट क्लब के उत्साही युवाओं ने व्रतियों को घाट पर किसी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा है. व्रतियों ने छठ घाट पर स्नान कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ प्रदान किया और घर पहुंचकर खीर बनाकर प्रसाद ग्रहण किया. रविवार को इसी घाट पर सभी व्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ देंगे. सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ चैती छठ का समापन होगा. स्टूडेंट क्लब के संरक्षक विनोद जायसवाल उर्फ नेताजी ने बताया कि छठ घाट को साफ-सफाई कर सजाने से लेकर सारी व्यवस्था क्लब के सदस्य फंड जमाकर करते हैं.
क्लब के पदाधिकारी व सदस्य : इसमें अध्यक्ष अजय केशरी, कार्यकारी अध्यक्ष नमन केशरी, दीपक केशरी, मनोज कमलापुरी, संदेश कांस्यकार, प्रमोद कमलापुरी, पवन कुमार, गंगा गोस्वामी, सरदार रणजीत सिंह, संजय गोयल, सुशील विश्वास, उपाध्यक्ष कुशल केसरी, ऋषिक जायसवाल, सचिव शुभम केसरी अमन केसरी, हर्ष सीटू, कोषाध्यक्ष सुधांशु कुमार, शिवम केसरी, सह कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, विश्वजीत केशरी,मंत्री प्रीतम केशरी, उत्तम कश्यप, अंकित कुमार कांस्यकार, संगठन मंत्री ऋषभ केशरी, राहुल, उत्तम केशरी, प्रकाश केशरी, मीडिया प्रभारी अंशु कांस्यकार, अर्पित साहू, सूचना मंत्री शुभम केशरी व शोभित कुमार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.