18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज को तोड़ने वाले या जोड़ने वाले की सरकार चाहिए, जनता तय करे : कल्पना

समाज को तोड़ने वाले या जोड़ने वाले की सरकार चाहिए, जनता तय करे : कल्पना

गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंची झामुमो नेत्री सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने सोमवार को मेराल हाई स्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर के पक्ष में मतदान करने की अपील की. बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी वाली चुनावी सभा में श्रीमती सोरेन ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने अपने कार्यकाल में जो विकास किया है, उसके लिए हम आपके पास आशीर्वाद मांगने आये हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता को जवाब देने का समय आ गया है कि समाज को तोड़ने वालों की सरकार चाहिए या जोड़ने वाले की. भाजपा चाहती है कि हिंदू, मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा व जात-पात में उलझा कर लोगों को समर्थन हासिल कर राज करते रहें. हालाकि यहां की जनता उनकी चाल समझ चुकी है.

सरकार की उपलब्धियां गिनायी : अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कल्पना ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना से 55 लाख महिलाओं के खाते में राशि भेजी जा रही है. आगामी दिसंबर माह से इस राशि को बढ़ाकर 2000 कर दिया जायेगा, यह हेमंत सोरेन का संकल्प है, उन्होंने कहा कि आज 20 लाख ग्रीन कार्डधारियों को राशन दिया जा रहा है. वर्ष 2019 में जब हेमंत सोरेन की सरकार बनी, तो चहुंमुखी विकास को लेकर इस सरकार ने सकारात्मक कदम उठाया. उन्होंने कहा कि आप लोगों का सहयोग मिलेगा, तो आने वाले समय झारखंड में महागठबंधन की सरकार अपने बचे हुए विकास कार्य को बहुत तेजी से पूरा करेगी. श्रीमती सोरेन ने बीच-बीच में लोगों मे जोश भरते हुए अपने पक्ष में मतदान करने का संकल्प भी दिलाया.

विकास देख कर विरोधियों की नींद उड़ी : मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने उपस्थित लोगों से आगामी 13 नवंबर को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि तीन साल में उन्होंने गढ़वा के लिए जो किया है, वह पिछले 30 सालों में भी नहीं हुआ है. यही देखकर विरोधियों की नींद उड़ गयी है. जनमानस की यह सरकार गरीबों के हित में काम कर रही है. जिसे भाजपा लगातार अस्थिर करने का प्रयास की है. लेकिन अब समय आ गया है कि जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाये और 13 नवंबर को समाज को विभाजित करनेवालों की जमानत जब्त करा दे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें