22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता हेमंत सोरेन को सिंहासन से गिरा देगी : शिवराज

जनता हेमंत सोरेन को सिंहासन से गिरा देगी : शिवराज

केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस बार जनता हेमंत सोरेन को सिंहासन से गिरा देगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनते ही जिन्होंने पेपर लिक करने का अपराध किया है, उन्हें जेल भेजा जायेगा. श्री चौहान ने भाजपा के गढ़वा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी के नामांकन मौके पर आयोजित सभा में कहा कि यह सिर्फ सही उम्मीदवार का चुनाव नहीं है, बल्कि धरती, बेटी व रोटी बचाने का भी चुनाव है. यह यहां के लोगों का भविष्य बचाने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि झारखंड में बेटियों के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, यहां 7400 बेटियों के साथ दुष्कम हुआ है. विकास, रोजगार व गरीबों के उत्थान के लिए करें वोट : मौके पर केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दूबे ने कहा है कि झारखंड सरकार की झामुमो सरकार ने पांच सालों तक अपने चुनाव पूर्व किये गये घोषणा के अनुरूप काम नहीं किया है. लेकिन जब भाजपा की सरकार बनेगी, तब घोषणा पत्र के हिसाब से एक-एक योजना पर काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विकास, रोजगार एवं गरीबों के उत्थान के लिए भाजपा को वोट करें. उन्हें चुने, जिसका अफसोस न करना पड़े : बीडी राम पलामू के सांसद बीडी राम ने कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव न करें, जिसके लिए आपको पांच साल तक अफसोस करना पड़े. उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनानी है, तो गढ़वा में भी भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी को जिताना होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं पर झारखंड सरकार ब्रेक लगाने का काम कर रही है. हमें उंचरीवालों से ज्यादा वोट करना है : सत्येंद्र नाथ तिवारी इस अवसर पर प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि हम लोगों का वोट ज्यादा है, लेकिन मतदान प्रतिशत कम है. जबकि उंचरी में रहनेवालों का वोट कम है, लेकिन मत प्रतिशत ज्यादा होता है. इसका हम सबों को ख्याल रखना होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो तथा संचालन महामंत्री संतोष दूबे ने किया. उपस्थित लोग : मौके पर राबर्टसगंज के विधायक भूपेश चौबे, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम नारायण दूबे, कन्हैया चौबे, अरबिंद तूफानी, विनोद चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया. इस मौके पर भाजपा नेता सन्नी चंदवंशी, गंगालाल लाल अग्रवाल, राजकुमार मधेशिया, प्रवीण पाल, उमेश अग्रवाल, प्रवीण जायसवाल, रविंद्र गुप्ता, विशाल गुप्ता, अमन सिन्हा, मुरारी यादव, शशि शेखर गुप्ता, अनवर शाह, रविंद्र यादव, संतोष कश्यप, कृष्णा मेहता व डॉ लालमोहन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें