तालाब में डूब रही बच्ची को बचाने गया व्यक्ति भी डूबा, दोनों की मौत

तालाब में डूब रही बच्ची को बचाने गया व्यक्ति भी डूबा, दोनों की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:39 PM
an image

धुरकी थाना क्षेत्र के टाटीदीरी गांव के तेनुवाही टोले के दो लोगों की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. घटना सोमवार की शाम लगभग सात बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार स्व कमलेश कोरवा की दो वर्षीय बेटी खुशी कुमारी अपने घर के पास के खेलने के क्रम में तालाब में डूब गयी. उसे बचाने के लिए तालाब में उतरे मनबोध कोरवा का पुत्र जोधू कोरवा (41वर्ष) भी बच्ची को बचाने के क्रम में गहरे पानी में डूब गया. बताया गया कि उसे तैरना नहीं आता था. इस कारण उसकी भी मौत हो गयी. इधर घटना की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण जुटे और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों के शव को तालाब से बाहर निकाला गया और इसकी सूचना धुरकी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना से टोले में मातम छा गया है. बताया गया कि दोनों मृतक आदिम जनजाति समुदाय के थे. उनका परिवार काफी निर्धन है. मृतक बच्ची के पिता कि दो वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है. बच्चों को उसकी मां ही संभालती थी. इस दर्दनाक घटना के बाद दोनों मृतक के परिजन काफी मर्माहत है. ग्रामीणों के सहयोग दोनों शव का दाह संस्कार किया गया.

आवेदन मिले, तो सहायता की जायेगी : इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में वह मृतक के परिजनों के साथ हैं. परिजन आवेदन देंगे, तो सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के परिजनों को हर देय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version