स्वास्थ्य सेवा में फार्मासिस्टों की है अहम भूमिका : सीएस

स्वास्थ्य सेवा में फार्मासिस्टों की है अहम भूमिका : सीएस

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 9:35 PM

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस समारोह का आयोजन नवादा मोड़ स्थित उत्सव गार्डन में किया गया. इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, डॉ कुमार निशांत सिंह एवं डॉ कुलदेव चौधरी ने किया. सिविल सर्जन ने कहा कि फार्मासिस्टों पर लोगों के स्वास्थ्य की देखरेख संबंधी बड़ी जिम्मेवारी है. चिकित्सक बीमारी देखकर दवा लिखते हैें, वहीं मरीज को दवा देने का काम फार्मासिस्ट करते हैं. कई गांव में स्वास्थ्य सुविधा फार्मासिस्टों के भरोसे भी चलती है. जगह-जगह दवा की दुकानें हैं. जहां लोग सीधे दवा लेकर ठीक हो जाते हैं. लेकिन उसके लिए फार्मेसी के बारे में विशेष जानकारी लेना आवश्यक है. शहर में कई संस्थानों में फार्मासिस्ट की शिक्षा दी जा रही है.

डॉ कुमार निशांत सिंह ने कहा कि गढ़वा जिले में इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ है. बड़ी संख्या में फार्मासिस्टों का एक मंच पर आना सुखद है. डॉ कुलदेव चौधरी ने कहा कि फार्मासिस्ट के बिना स्वास्थ्य का काम अधूरा है.

उपस्थित लोग : मौके पर अध्यक्ष ओमकार चौधरी, कोषाध्यक्ष शशि यादव, जिला सचिव राजू कुमार ठाकुर, छोटू यादव, महासचिव दिवाकर शरण, प्रदेश महासचिव अमित कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष किशन कुमार, प्रदेश सचिव अक्षय कुमार, प्रदेश सचिव शाह जिला प्रभारी तनवीर हसन, रांची जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद मिश्रा, उपाध्यक्ष विवेक कुमार कश्यप, मीडिया प्रभारी अभिमन्यु कुमार, संतोष कुमार मेहता, सुरेंद्र गुप्ता व शैलेंद्र विश्वकर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version