मतदान केंद्र के अंदर की फोटो खींचा, वार्ड सदस्य का पति हिरासत में
मतदान केंद्र के अंदर की फोटो खींचा, वार्ड सदस्य का पति हिरासत में
भवनाथपुर. भवनाथपुर प्रखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बूथ संख्या-130 पर रवि सोनी नामक मतदाता को फोटो खींचना महंगा पड़ा. सुरक्षाबलों ने रवि को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय थाने के सुपूर्द कर दिया. विदित हो कि भवनाथपुर प्रखंड के ज्यादातर बूथों पर केंद्रीय पुलिस बल के जवान तैनात थे. चुनाव आयोग ने बूथ पर मतदाता को मोबाइल फोन लेकर जाना प्रतिबंधित किया है. इसके बावजूद बूथ संख्या-130 पर सिंदुरिया पंचायत के वार्ड संख्या आठ की वार्ड सदस्य करिश्मा देवी के पति रवि सोनी मोबाइल फोन लेकर मतदान करने चले गये. वहां तैनात सुरक्षा बलों ने उन्हें मना किया था. इसके बावजूद रवि सोनी ने मतदान करने के दौरान वीवीपैट मशीन की फोटो खींच ली. इसपर सुरक्षाबलों ने खींचे गये फोटो का सत्यापन के बाद मोबाइल के साथ रवि सोनी को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय थाने के सुपूर्द कर दिया. पीठासीन पदाधिकारी रिजवान अंसारी ने बताया कि रवि सोनी नामक युवक को हिरासत में लिया गया है. वहीं पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ने रवि सोनी को थाना के सुपूर्द किया है. आगे की कार्रवाई वरीय अधिकारी के निर्देश के बाद की जायेगी. फोटो खींचने के मामले में दूसरी बार कार्रवाई पंडरिया पंचायत के सरैया पश्चिमी भाग के बूथ संख्या-136 पर मतदान केंद्र के अंदर वीवीपैट की फोटो लेने पर सरैया निवासी प्रवेश कुमार, पिता बनारसी साह को सुरक्षाबलों ने हिरासत में लिया है. सेक्टर मजिस्ट्रेट विष्णु प्रसाद ने बताया कि प्रवेश कुमार पर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है