पिकअप वैन व बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत, एक घायल प्रतिनिधि, गढ़वा रमना थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन मोड़ के पास पिकअप वैन व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक मेराल थाना क्षेत्र के पतरिया गांव निवासी महेशी बियार का पुत्र योगेंद्र बियार (32 वर्ष) बताया गया है. वहीं घायल व्यक्ति कांडी थाना क्षेत्र के शिवरी गांव निवासी अमेरिका बैठा का पुत्र अवधेश बैठा है. उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया गया कि मृतक योगेंद्र बियार का जीजा अरविंद बियार और अवधेश बैठा, दोनों योगेंंद्र बियार के घर आये थे. यहां से योगेंद्र बियार, उसका जीजा अरविंद बियार तथा अवधेश बैठा एक ही बाइक से रमना थाना के कर्णपुरा आये थे. वहां से तीनों अवधेश बैठा की बहन के घर रमना जा रहे थे. इसी क्रम में रमना रेलवे स्टेशन मोड़ के पास एक पिकअप वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया. इसमें सभी घायल हो गये. घटना के बाद मृतक के जीजा अरविंद बियार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने सभी घायलों को रमना स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों नें योगेंद्र बियार व अवधेश बैठा को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनों ने दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां भी चिकित्सकों ने योगेंद्र बियार की स्थिति को गंभीर बताया तथा उसे रिम्स के लिए रेफर कर दिया. परिजनों ने उसे 108 एंबुलेंस की मदद से गढ़वा सदर अस्पताल से रिम्स ले जाया जा रहा था. लेेकिन गढ़वा शहर के रंका मोड़ के पास पहुंचते ही उसकी मौत हो गया. इसके बाद परिजनों ने उसे पुनः गढ़वा सदर अस्पताल लाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद रमना पुलिस ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा. बताया गया कि पुलिस ने पिकअप एवं उसके चालक को पकड़ कर हिरासत में रखा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है