मुआवजा लेकर घर खाली नहीं किया, तोड़ा गया
मुआवजा लेकर घर खाली नहीं किया, तोड़ा गया
मुआवजा लेने के बावजूद एनएच-75 से मकान नहीं हटानेवालों पर रविवार को बुलडोजर चलाया गया. रविवार को अंचल पदाधिकारी बिकास कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के बिलासपुर और हलीवंता गांव में एनएच के वैसे भू मालिक जो मकान और दुकान दोनों का मुआवजा प्राप्त कर चुके हैं इसके बावजूद अपना मकान नहीं हटाया, उनके मकान तोड़ने के लिए बुलडोजर चलाया गया. अंचल पदाधिकारी बिकास कुमार सिंह पुलिस बल के साथ जैसे ही बिलासपुर गांव पहुंचे, मुआवजा प्राप्त करने वाले भू मालिकों में हड़कंप मच गया. इस दौरान कई भू मालिकों ने 24 घंटे के अंदर मकान हटाने की बात कही. अंचल पदाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर हटाने वाले भू मालिको को छोड़ बिलासपुर तथा हलीवंता पर एनएच पर पड़ने वाले विद्यालय भवन को जेसीबी मशीन से हटाया. सीओ ने बताया कि बिलासपुर और हलीवंता ग्राम के 200 से अधिक भू मालिको ने मुआवजा की राशि प्राप्त करने के बावजूद मकान नहीं हटाया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वैसे भू मालिक को मकान हटाने को लेकर निर्देश दिया जा चुका है. लेकिन आज तक नही हटाया है. इसके कारण बल पूर्वक खाली कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ भू मालिकों ने 24 घंटे के अंदर हटाने का आश्वासन दिया हैं. उन्हें कल तक का समय दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है