उदघाटन के साढ़े तीन महीने बाद ही नये समाहरणालय के निर्माण की पोल खुलने लगी है. गुरुवार को नये समाहरणालय के स्थापना कार्यालय की छत के प्लास्टर का काफी हिस्सा नीचे गिर पड़ा. गनिमत यह रही की उस वक्त वहां कोई कर्मी मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी. जिस स्थापना कार्यालय की छत गिरी है, वह उपायुक्त कार्यालय के बगल में पहली मंजिल पर स्थित है. बताया गया कि यह प्लास्टर स्थापना कार्यालय की सहायक ऋचा सिंह के टेबल के समीप गिरा है. उस समय ऋचा अपनी कुर्सी से कुछ दूर पर कोई कागजात ढूंढ रही थी. बताया गया कि करीब 70 करोड़ रूपये की लागत से हाल में ही कल्याणपुर में नया समाहरणालय बनाया गया है. गौरतलब है कि तीन मार्च को नये समाहरणालय भवन का उदघाटन मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने किया था. जबकि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद आठ अप्रैल से इसमें विधिवत रूप से कामकाज प्रारंभ किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है