एंटी रैगिंग व नशामुक्त भारत की शपथ दिलायी गयी
एंटी रैगिंग व नशामुक्त भारत की शपथ दिलायी गयी
बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के परिसर स्थित गुरुपद संभव रामजी ऑडिटोरियम में सोमवार को एंटी रैगिंग पर अभिविन्यास कार्यक्रम एवं नशा मुक्त भारत अभियान का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कुलपति प्रोफेसर एमके सिंह ने कहा कि रैंगिंग एक अभिशाप है. विद्यार्थियों को इसके प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है. नशा व्यक्ति, परिवार, समाज और पूरे राष्ट्र को बर्बाद कर देता है. मौके पर उन्होंने सभी को शपथ भी दिलायी. कार्यक्रम का संचालन डॉ पीडी तिवारी एवं डॉ सुनीता गुप्ता के द्वारा किया गया. उपस्थित लोग : मौके पर विभिन्न महविद्यालयों के प्राचार्यों में डॉ सुनीता गुप्ता, डॉ पीडी तिवारी, डॉ उमाशंकर मिश्रा, डॉ पंकज कुमार, डॉ मनीष दुबे, दिव्या तिरु, सुभाष कुमार, राकेश कुमार, केसरी कुमार, एसके ओझा, हिमांशु व संतोष ठाकुर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है