भवनाथपुर सुरक्षित वन क्षेत्र में इन दिनों बीड़ी के लिए केंदू पत्ता की तोड़ाई का काम तेजी से चल रहा है. इसके लिए वन निगम, गढ़वा ने सी-वन वन क्षेत्र के पत्ता तोड़ाई के लिए क्षेत्र की निलामी की है. सी वन क्षेत्र में भवनाथपुर प्रखंड के करमाही, घाघरा, सरैया, बेल पहाड़ी तथा केतार प्रखंड के बलिगढ़, खोनहर, चेचरिया, नावाडीह, बांसडीह, बक्शीपुर, जोगीयावीर, सोनवर्षा, खैरवा व पाचाडुमर का वन क्षेत्र शामिल है. सी-टू वन क्षेत्र की नीलामी नहीं हई है. इसमें फुलवार, कोण मंडरा, धनी मंडरा व चौरा का नाम शामिल है. इधर जिन क्षेत्रों की नीलामी नहीं हुई है, उस क्षेत्र से भी निगम अधिकारियों की मिलीभगत से संवेदक पत्ते की तोड़ाई करवा रहे हैं. सी-टू के फुलवार वन क्षेत्र से पत्तियों को तोड़वाकर सी-वन के करमाही में रखवाया जा रहा है.
पत्ता तोड़ाई अवैध : निगम के वन क्षेत्र पदाधिकारी किशोर खलखो ने बताया कि सी-टू वन क्षेत्र की नीलामी नहीं हुई है. यदि उन क्षेत्रों से पत्तियां तुड़वा कर सी-वन वन क्षेत्र में लाया जाता है, तो यह अवैध है. बाल मजदूरी के सवाल पर कहा कि बाल मजदूरों से काम लेना कानूनन अपराध है. यदि बच्चों से काम लिया जा रहा है, तो यह गलत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है