पीएम व अबुआ आवास की प्रगति धीमी, पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण

पीएम व अबुआ आवास की प्रगति धीमी, पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 8:44 PM

मझिआंव. बरडीहा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने सरकार की महत्वाकांक्षी एवं जनोपयोगी योजनाओं की समीक्षा को लेकर पंचायत सचिवों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना और मंईयां सम्मान योजना की समीक्षा की. साथ ही प्रधानमंत्री आवास और अबुआ आवास की धीमी प्रगति पर पंचायत सचिवों को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया. इसके अलावा प्रखंड समन्वयक रशीद अंसारी को भी स्पष्टीकरण निर्गत करते हुए दो दिनों के अंदर सभी लंबित रजिस्ट्रेशन और स्वीकृत योजनाओं को शून्य करने का निर्देश दिया. साथ ही जिस लाभुक की योजना स्वीकृत हो गयी है, उन्हें यथाशीघ्र पहली किस्त की राशि उपलब्ध कराने को कहा गया. तो इसे भ्रष्टाचार माना जायेगा : सीओ ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी एवं जनोपयोगी योजना में यदि विलंब पाया गया, तो इसे भ्रष्टाचार माना जायेगा. कहा गया की वर्तमान में मंईयां सम्मान राशि के लिए बरडीहा प्रखंड में अभी भी 1400 लाभुकों का आवेदन पंचायत सचिवों के पास सत्यापन के लिए लंबित है. इसे एक सप्ताह के अंदर सत्यापित करने का निर्देश दिया गया. वर्तमान में 8113 लाभुक : सीओ ने बताया कि वर्तमान में बरडीहा प्रखंड में 8113 लाभुक मईया सम्मान योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं. जबकि 732 लाभुकों का बैंक खाता सुधार के लिए दिया गया है, जो प्रज्ञा केंद्र के द्वारा गलत इंट्री के कारण अस्वीकृत हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version