Jharkhand assembly election 2024: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गढ़वा में चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने प्रदेश सरकार पर घुसपैठियों को समर्थन देने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि अगर ऐसी हालत रही तो एक दिन झारखंड में आदिवासी सिमट जाएंगे. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी ने तुष्टिकरण की नीति को चरम पर पहुंचा दिया है. ये तीनों दल सामाजिक ताना-बाना तोड़ने पर आमादा हैं. वोट पाने के लिए ये बांग्लादेशी घुसपैठियों को पूरे झारखंड में बसा रहे हैं.
JMM कांग्रेस और RJD पर पीएम मोदी का हमला
गढ़वा के मैदान से चुनावी हुंकार भरते हुए पीएम मोदी ने प्रदेश की जेएमएम-आरजेडी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार पर भी जोरदार हमला बोला. रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद के मुद्दे पर तीनों दलों को घेरा. पीएम मोदी ने दावा किया कि आज झारखंड में हर तरफ रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-राजद की सरकार का ही नारा गूंज रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि जब स्कूलों में सरस्वती वंदना तक पर रोक लगने लगे तो पता चलता है कि खतरा कितना बड़ा है. जब तीज-त्योहारों में पत्थरबाजी होने लगे, माता दुर्गा को भी रोक दिया जाए, जब कर्फ्यू लगने लगे तो पता चलता है कि स्थिति कितनी खतरनाक है.
झारखंड में आदिवासी समाज का दायरा सिकुड़ जाएगा- पीएम मोदी
झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली चुनावी रैली थी. पीएम मोदी ने कहा कि जब घुसपैठ का मामला अदालत में जाए और प्रशासन इससे इंकार करे तो पता चलता है कि सरकारी तंत्र में ही घुसपैठ हो चुकी है. उन्होंने कहा कि घुसपैठिये आपकी रोटी भी छीन रहे हैं, ये आपकी बेटी भी छीन रहे हैं और ये आपकी माटी को भी हड़प रहे हैं. अगर झामुमो-कांग्रेस-राजद की यह कुनीति जारी रही तो झारखंड में आदिवासी समाज का दायरा सिकुड़ जाएगा. पीएम मोदी ने घुसपैठियों को आदिवासी समाज और देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा करार देते हुए वोटरों से इस घुसपैठिया गठबंधन को अपने एक-एक वोट से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. पीएम मोदी ने कहा कि आपका एक-एक वोट झारखंड की रोटी, बेटी और माटी को बचाएगा.
भ्रष्टाचार में लिप्त है झारखंड सरकार के मंत्री और नेता
पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रदेश की गठबंधन सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हो, मंत्री हो, विधायक हो या फिर सांसद हो, ऐसा कोई बचा नहीं जिन पर पिछले पांच सालों में भ्रष्टाचार के संगीन आरोप नहीं हैं. उन्होंने सत्तारूढ़ गठबंधन पर माफिया तंत्र बनाने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है. भ्रष्टाचार, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी को सबसे ज्यादा दुखी करता है, बर्बाद कर देता है.
परिवारवाद झारखंड का सबसे बड़ा दुश्मन- पीएम मोदी
अपने भाषण में पीएम मोदी ने परिवारवाद पर भी जमकर बोला. पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में परिवारवाद एक बड़ा दुश्मन है. उन्होंने जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी को घोर परिवारवादी दल करार दिया. पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग चाहते है कि सत्ता की चाबी हमेशा उन्ही के परिवार के पास रहे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की हालिया टिप्पणी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब इस विपक्षी पार्टी के प्रमुख ने भी मान लिया है कि उनकी पार्टी झूठी गारंटी देती है.
Also Read: पीएम मोदी आज झारखंड में, चाईबासा छावनी में तब्दील, 5 HIT और 2 एंटी ड्रोन टीम तैनात