PM Modi Jharkhand Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज 11.20 बजे आएंगे गढ़वा, आठ फीट ऊंचे मंच से भरेंगे हुंकार

PM Modi Jharkhand Visit: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को गढ़वा आ रहे हैं. उनके कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चेतना गांव के श्रीकृष्ण गौशाला मैदान में वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

By Guru Swarup Mishra | November 4, 2024 6:00 AM

PM Modi Jharkhand Visit: गढ़वा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चार नवंबर को 11.20 बजे गढ़वा पहुंचेंगे. यहां के चेतना गांव में श्रीकृष्ण गौशाला मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. आठ फीट ऊंचे मंच से वे हुंकार भरेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को कार्यक्रम स्थल पूरी तरह से छावनी में तब्दील दिखा. सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो, इसे लेकर विभिन्न सुरक्षा बलों से जुड़े पदाधिकारी जांच और मुआयना करते दिखे. कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी तैयारियों का जायजा लिया.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सभास्थल के बगल में हेलीपैड का निर्माण किया गया है. इसकी पुख्ता तैयारी को लेकर सुरक्षा एजेंसी और प्रशासनिक पदाधिकारी मुस्तैद दिखे. कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करनेवाले लोगों को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा. मंच का निर्माण डी-एरिया में किया गया है. मंच पर सिर्फ चिह्नित और सूची में शामिल लोग ही जा पायेंगे, जबकि डी-एरिया के बाहर पत्रकारों, वीआइपी एवं आम लोगों के लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित किया गया है.

आठ फीट ऊंचा बनाया गया है मंच

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर आठ फीट ऊंचा मंच का निर्माण किया गया है. यह 58 गुणा 56 फीट का है. लोगों के बैठने के लिए तीन पंडाल बनाये गये हैं. छह अस्थायी शौचालय का भी निर्माण किया गया है. मुख्य पंडाल 430 गुणा 100 फीट का है, जबकि इसके लेफ्ट और राइट में भी 297 गुणा 100 फीट के दो पंडाल बनाये गये हैं. इसमें 30 हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सी लगायी गयी है. कार्यक्रम को लेकर करीब 15 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गयी है.

गया एयरपोर्ट से गढ़वा आएंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से सुबह 11.20 बजे गढ़वा पहुंचेंगे. कार्यक्रम स्थल के बगल में बनाये गये हेलीपैड पर पीएम का हैलीकॉप्टर उतरेगा. प्रधानमंत्री 11.30 बजे से 12.15 तक चेतना स्थित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12.25 बजे वह गढ़वा से वापस गया लौट जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version