झारखंड को पीएम मोदी ने दी सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि की गारंटी

PM Modi Jharkhand Visit : पीएम मोदी ने गढ़वा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के संकल्प पत्र की तारीफ की और कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद महिलाओं को गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपये दिए जाएंगे.

By Kunal Kishore | November 4, 2024 1:50 PM

PM Modi Jharkhand Visit: झारखंड में पहले चरण के चुनाव के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं. इसी बीच बीजेपी के स्टार प्रचारक और पीएम नरेंद्र मोदी ने गढ़वा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी झारखंड में चार गारंटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी झारखंड में सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि की गारंटी के साथ चुनाव लड़ेगी.

गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये

पीएम मोदी ने कहा कि माताओं, बहनों और बेटियों के कल्याण के लिए झारखंड बीजेपी संकल्प पत्र में कई संकल्प लाई है. पीएम मोदी ने गोगो दीदी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत हर महिला को 2100 रुपये दिए जाएंगे. झारखंड में बीजेपी सरकार बनने के बाद 500 रुपये में गैस सिलेंडर देगी. यहीं नहीं अगले साल से दीपावली और रक्षाबंधन पर दो मुफ्त सिलेंडर भी देगी. पीएम ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र रोटी-बेटी-माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है.

Also Read: पीएम मोदी आज झारखंड में, चाईबासा छावनी में तब्दील, 5 HIT और 2 एंटी ड्रोन टीम तैनात

Next Article

Exit mobile version