‘चंपाई सोरेन को अपमानित करने के लिए नहीं छोड़ी कोई कसर’, पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

PM Modi Jharkhand Visit : पीएम नरेंद्र मोदी ने गढ़वा में जनसभा को संबोधित करते हुए झामुमो, कांग्रेस, राजद को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि इन परिवारवादी पार्टियों के लिए परिवार से बड़ा कुछ नहीं है.

By Kunal Kishore | November 4, 2024 2:52 PM

PM Modi Jharkhand Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने गढ़वा की धरती से जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने परिवारवाद से लेकर चंपाई सोरेन तक के मामले को लेकर जेएमएम को घेरा. उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन के साथ इन लोगों ने क्या किया ? एक आदिवासी बेटे को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

परिवारवाद पर किया वार

पीएम मोदी ने परिवारवाद के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि इनके लिए परिवार से बड़ा कुछ नहीं है. वो जनता की परवाह क्या ही करेंगे. उन्होंने ऐसे दलों को अच्छे से सबक सिखाने की बात कही. पीएम ने कहा कि झारखंड का एक बहुत बड़ा दुश्मन है वह है परिवारवाद. जेएमएम, कांग्रेस, राजद तीनों ही दल घोर परिवारवादी हैं. ये लोग चाहते हैं कि सत्ता इनके पास ही रहे.

इंडिया गठबंधन पर लगया भ्रष्टाचार का आरोप

पीएम ने इस दौरान जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि झारखंड में बीते 5 सालों में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की सरकार ने भ्रष्टाचार किया है. मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, सांसद ऐसा कोई नहीं बचा है जिसपर भ्रष्टाचार के आरोप न लगे हों.

Also Read: PM Modi Jharkhand Visit: ‘सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि’, पीएम मोदी ने गढ़वा में दी झारखंडवासियों चार गारंटी

Next Article

Exit mobile version