ड्रग्स पैडलर महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
ड्रग्स पैडलर महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बड़गड़. बड़गड़ थाना क्षेत्र के बोडरी गांव निवासी ड्रग्स पैडलर महिला पुर्णिमा कुमारी उर्फ रानी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. महिला पर नशीली दवा बेचने का आरोप है. नशाखोरी के शिकार युवकों की निशानदेही व ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर पुलिस उक्त महिला को उसके घर से छापेमारी में बरामद नशीली दवा व कच्चा गांजा सहित ड्रग्स खरीदने वाले कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी थी. पुलिस बरामद दवा के नशीला होने संबंधी पुष्टि के लिए ड्रग्स विभाग को सेंपल भेजा था. तब तक के लिए पुलिस ने आरोपियों से पीआर बांड भरवाकर रात में सभी को छोड़ दिया था. ड्रग्स विभाग की रिपोर्ट आने के बाद पुनः बुधवार को ड्रग्स पैडलर महिला को बड़गड़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया. थाना प्रभारी दीपक कुमार मौर्य ने बताया कि पूर्णिमा कुमारी उर्फ रानी पर धारा317, 61, 8ए(सी), 21(सी), 18(सी), 27(बी), 27(डी) के तहत प्राथमिक दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है