पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस ने 20 दिन पूर्व थाना क्षेत्र के सीमावर्ती बिलासपुर ग्राम स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में असफल लूट कांड का खुलासा करने का सफलता हासिल की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 8:31 PM

श्री बंशीधर नगर. स्थानीय पुलिस ने 20 दिन पूर्व थाना क्षेत्र के सीमावर्ती बिलासपुर ग्राम स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में असफल लूट कांड का खुलासा करने का सफलता हासिल किया है. घटना में शामिल चार आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा तीन देशी कट्टा, एक पिस्टल और लूट कांड में प्रयोग बाइक भी जब्त किया है. गुरुवार को स्थानीय थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ सतेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि पिछले माह 23 तारीख को बिलासपुर स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में लूट की घटना का प्रयास किया था. उन्होंने बताया कि इस दौरान संबंधित शाखा प्रबंधक के साथ मारपीट करने का मामला के बाद बंशीधर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की थी. प्राथमिकी के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया. जिसके बाद अनुसंधान प्रारंभ करते हुए धुरकी थाना क्षेत्र के कदवा ग्राम निवासी पंकज पासवान, बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर ग्राम निवासी शिव कुमार राम, चिनिया थाना क्षेत्र के चीनिया ग्राम निवासी विनय कुमार सिंह, उतर प्रदेश के गोंडा जिला के मानिकपुर थाना क्षेत्र के बनकसिया ग्राम निवासी दिव्यांश शुक्ला उर्फ सूरज शुक्ला को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर सदर थाना पलामू द्वारा थाना क्षेत्र के सिंगरा ग्राम निवासी लव शुक्ला के पास से तीन देशी कट्टा और एक पिस्टल तथा घटना में अंजाम में प्रयोग करने वाला बाइक उतर प्रदेश के बिंदमगंज थाना से जब्त किया गया है.उन्होंने कहा कि इस घटना में रंका एसडीपीओ रोहित कुमार सिंह तथा छत्तीसगढ़ के गांधीनगर पुलिस की भूमिका अहम रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version