मझिआंव. मझिआंव ब्लॉक मोड़, आंबेडकर चौक के पास रविवार देर शाम वाहन जांच अभियान के दौरान बाइक से गिरने और पुलिस की पिटाई से एक युवक घायल हो गया. वह घुरुआ गांव निवासी एहराम खां का पुत्र दादुलाह खां उर्फ लाडले बताया गया है. उसे पुलिस ने रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया है. आंबेडकर चौक स्थित प्रत्यक्षदर्शी दुकानदारों ने बताया कि थाना की पुलिस वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान बिना हेलमेट के बाइक आती देख पुलिस रास्ते पर खड़ी हो गयी और बाइक चालक लाडले को रुकने को कहा. लेकिन उसने भागने के लिए बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस के जवान से ही टकरा गया. इस दौरान जवान का राइफल जमीन पर गिर गया. इसके साथ ही बाइक चालक व सवार एक अन्य व्यक्ति भी सड़क पर गिर गये. इसके बाद पुलिस ने बाइक चालक लाडले की बुरी तरह से पिटाई कर दी. जबकि वाहन व दूसरे युवक को थाना ले आया गया. पुलिस पर ज्यादती का आरोप : परिजनों ने बताया कि पुलिस ने लाठी व डंडों से बर्बरता के साथ उसकी पीटाइ की है. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह पुलिस की ज्यादती है. अभी भी उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस वाहन जांच के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है. इस संबंध में घायल के परिजनों द्वारा थाना में पुलिस के खिलाफ मारपीट के मामले में आवेदन भी दिया है. इधर पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है