ग्रामीणाें के पथराव से पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त
ग्रामीणाें के पथराव से पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त
डंडई थाना हाजत में मंगलवार की सुबह गिरफ्तार आरोपी जरही निवासी बच्चा भुइयां की हुई अस्वाभविक मौत के बाद उग्र ग्रामीणों के पथराव से थाना में लगे कई पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं कई पुलिस अधिकारियों को भी चोटें आयी हैं. डंडई थाना प्रभारी जर्नादन राउत ने बताया कि पथराव से उनके साथ रमना थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी, मेराल थाना प्रभारी विष्णुकांत और गढ़वा सीडीपीओ नीरज कुमार सहित कई जवानों को चोटें आयी हैं. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
क्या था मामला : डंडई थाना क्षेत्र के जरही गांव में सुबह भ्रमण के दौरान जरही निवासी धनंजय साहू को चाकू से गोद कर जानलेवा हमला कर दिया था. इसमें धनंजय साहू बुरी तरह से लहूलुहान हो गया था, जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. इस घटना को लेकर जख्मी व्यक्ति के परिजनों ने बच्चा भुईंया पर यह हमला करने का आरोप लगाया था. इस घटना के बाद बच्चा भुइयां को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लाया था. मंगलवार की सुबह उसका शव थाना के सामने स्थित मित्र गृह में फांसी के फंदे से झूलता पाया गया था. यद्यपि मृतक के परिजन पुलिस पर उसकी हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. इस घटना की प्रतिक्रिया में ग्रामीण डंडई थाना पहुंचकर उग्र प्रदर्शन कर रहे थे. उनके द्वारा थाना पर पथराव भी किया गया. पुलिस ने लाठी चार्ज व फायरिंग कर इसे नियंत्रित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है