नीट पेपर लीक मामले में राजनीतिक साजिश की भी जांच हो
नीट पेपर लीक मामले में राजनीतिक साजिश की भी जांच हो
गढ़वा जिला युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का रंका मोड़ पर पुतला दहन किया गया. अध्यक्ष अभिजित कमल के नेतृत्व में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया एवं धर्मेंद्र प्रधान मुर्दाबाद व एनटीए होश में आओ जैसे नारे लगाये गये. इस दौरान कमेटी के जिलाध्यक्ष अभिजित कमल ने कहा कि जिस तरह से नीट-2024 की परीक्षा में पेपर लिक, ग्रेस मार्क, एक ही सेंटर से 8-8 छात्रों को टॉप करने जैसी गड़बड़ियां हुई है, इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस धांधली में राजनीतिक समीकरण भी मौजूद है. इन सब के बावजूद नव नियुक्त केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया है. इससे युवाओं के मन में उनके प्रति आक्रोश है. भारतीय युवा कांग्रेस छात्रों के अधिकार और भविष्य की लड़ाई मजबूती से लड़ेगी.
उपस्थित लोग : मौके पर कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष उगेंद्र नाथ चौबे, डंडा प्रखंड अध्यक्ष राम सनेश महतो, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष ऋषभ चंद्रवंशी, जिला महासचिव आसिफ खान, शिबू कुमार, गोलू कुमार, जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रियांशु तिवारी व प्रवीण कुमार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है