अतिसंवेदनशील छह बूथों पर हेलीकॉप्टर से पहुंचायें गये मतदानकर्मी

अतिसंवेदनशील छह बूथों पर हेलीकॉप्टर से पहुंचायें गये मतदानकर्मी

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:57 PM

प्रतिनिधि, बड़गड़

डाल्टनगंज-भंडरिया विधानसभा क्षेत्र संख्या-76 अंतर्गत गढ़वा जिले के सुदूरवर्ती बड़गड़ प्रखंड के अति संवेदनशील बूथ संख्या 421 तुरेर, 423 एवं 424 मदगड़ी-च, 425 कुटकू तथा बूथ क्रमांक 426 सनया के लिए निर्धारित क्लस्टर (मदगड़ी-च हाई स्कूल) तक मतदान कर्मियों के दल को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया. इसी तरह बूथ क्रमांक 420 उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेसातू के मतदान कर्मियों को कुल्ही पुलिस कैंप तक हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाया गया. इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कर्मियों को निर्धारित क्लस्टर सेंटर हेसातू तक भेजा गया.

विदित हो कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में पड़नेवाले बड़गड़ प्रखंड के कुल 22 बूथों में उपरोक्त छह मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में होने के साथ दुर्गम भी हैं. इसलिए सुरक्षा कारणों एवं आवागमन की समस्या के कारण सभी चुनावों में यहां तक मतदान कर्मियों के दल और इवीएम सहित अन्य सामग्री को हेलीकॉप्टर से ही पहुंचाना-लाना पड़ता है. पलामू निर्वाचन कार्यालय की ओर से बुधवार को होनेवाले मतदान को लेकर सभी मतदान कर्मियों को एक दिन पूर्व उनके कलस्टर पर भेज दिया गया है. विदित हो कि प्रखंड के अन्य सभी बूथों के लिए मतदान कर्मियों के दल को निर्धारित कलस्टरों पर भेजा चुका है. इस दुर्गम क्षेत्र में भी शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये हैं. इस इलाके के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था में बीएसएफ, सीआरपीएफ सहित झारखंड पुलिस के विभिन्न कंपनियों तथा जिला पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मतदान कर्मियों के दल को ठहरने एवं एवं इवीएम की सुरक्षा के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रखंड के बड़गड़, बोडरी, मदगड़ी-च एवं हेसातू में क्लस्टर सेंटर व वज्रगृह बनाये गये हैं.

22 बूथों पर हैं 18,836 मतदाता

डाल्टनगंज (भंडरिया) विधानसभा क्षेत्र (संख्या-76) में पड़नेवाले गढ़वा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहे बड़गड़ प्रखंड अंतर्गत संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील श्रेणी सहित कुल 22 बूथों पर यहां के 9480 महिला मतदाता एवं 9356 पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यह जानकारी देते हुए बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मतदान कर्मियों का दल कलस्टरों तक पहुंच चुका है. बुधवार को ससमय और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न होगा.

सुरक्षा पुख्ता, जरूर करें मतदान : बड़गड़ थाना प्रभारी दीपक कुमार मौर्य ने कहा कि उनके थाना अंतर्गत सभी बूथों पर तथा संवेदनशील जगह पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. चुनाव में गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है. पुलिस प्रशासन इसके लिए मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है. उन्होंने लोगों से चुनाव प्रक्रिया में सहयोग की अपेक्षा रहते हुए सभी से मतदान करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version