Loading election data...

थम गया चुनाव प्रचार, आज इवीएम के साथ बूथ रवाना होंगे मतदानकर्मी

थम गया चुनाव प्रचार, आज इवीएम के साथ बूथ रवाना होंगे मतदानकर्मी

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 9:08 PM

विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार की शाम पांच बजे चुनावी शोर थम गया. अब प्रत्याशी मंगलवार को डोर टू डोर जनसंपर्क ही कर सकेंगे. निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मतदान समाप्ति के समय से 48 घंटे पहले ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से चुनावी प्रचार नहीं किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 13 नवंबर को होना है. इसी दिन गढ़वा जिले के गढ़वा एवं भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के क्रमश : 455 एवं 502 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होनी है. हालांकि जिले के विश्रामपुर एवं डालटनगंज विधानसभा वाले पार्ट हिस्से को भी जोड़ लें, तो कुल बूथों की कुल संख्या 1170 हो जायेगी. मतदान दिवस के दिन सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक लोग मतदान कर सकेंगे. मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी शेखर जमुआर ने सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं. दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए ट्राइसाइकिल व रैंप की व्यवस्था करायी गयी है.

नामधारी कॉेलेज में होगा इवीएम का वितरण

मतदान कर्मियों की रवानगी के लिए एसएसजेएस नामधारी कालेज परिसर को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. यहां से मतदानकर्मी आवश्यक सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगे. गढ़वा जिले के गढ़वा एवं भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान कर्मियों को गढ़वा स्थित एसएसजेएस नामधारी कालेज से रवाना किया जायेगा. इसके अलावा कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा में मतगणना केंद्र व वज्रगृह का निर्माण किया गया है. मतदान के बाद मतदान कर्मियों के लिए यह रिसिविंग सेंटर होगा. यहां मतदान कर्मी अपना-अपना इवीएम जमा करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version