24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवनाथपुर एवं गढ़वा विधानसभा के 957 बूथों पर मतदान कराने पहुंचे मतदानकर्मी

भवनाथपुर एवं गढ़वा विधानसभा के 957 बूथों पर मतदान कराने पहुंचे मतदानकर्मी

गढ़वा. गढ़वा जिला के भवनाथपुर एवं गढ़वा विधानसभा सीट पर चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदानकर्मी मंगलवार को अपने-अपने बूथों पर पहुंच गये. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के 455 एवं भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के 502 बूथों को मिलाकर कुल 957 बूथों पर बुधवार की सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक मत डाले जायेंगे. शहर के एसएसजेएस नामधारी कॉलेज गढ़वा में बने डिस्पैच सेंटर से सभी आवश्यक सामग्रियों के साथ सभी मतदान पदाधिकारी (पीठासीन, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी), सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. सभी डिस्पैच संबंधी प्रक्रिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय की देख-रेख में संपन्न करायी गयी. मौके पर आयुक्त पलामू प्रमंडल बालकिशुन मुंडा ने भी पूरी प्रक्रिया का जायजा लिया. यहीं पार्टी मिलान करते हुए सभी मतदान कर्मियों को मतदान के लिए इवीएम वीवीपीएटी समेत अन्य सभी आवश्यक सामग्री मुहैया करायी गयी. साथ ही सुरक्षित वाहनों के माध्यम से सभी को निर्धारित मतदान केंद्रों तक पहुंचाया गया. मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए डिस्पैच सेंटर पर विभिन्न काउंटर बनाये गये थे. इनमें कार्मिक कोषांग फैसिलिटेशन सेंटर, हेल्पडेस्क, मेटेरियल कोषांग, इवीएम कोषांग व चिकित्सा दल शामिल हैं. मतदान केंद्रों में ही ठहरें मतदान कर्मी : डिस्पैच सेंटर से मतदानकर्मियों को अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के लिये रवाना करने से पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान दलों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्हें मतदान प्रक्रिया को निर्वाचन आयोग के निहित निदेशों के तहत पूरी सतर्कता व सावधानी से संपन्न कराने की बात कही गयी. साथ ही सभी को अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्रों में ही ठहरने को कहा गया. ज्ञातव्य है कि विधानसभा निर्वाचन के लिए गढ़वा जिले के विधानसभा क्षेत्र गढ़वा (80) एवं भवनाथपुर (81) के लिए रिसीविंग सेंटर कृषि उत्पादन बाजार सामिति गढ़वा में बनाया गया है. मतदान समाप्ति के बाद इवीएम उक्त रिसीविंग सेंटर में जमा कराये जाने हैं. पुलिस अधीक्षक ने भी सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को अपने गंतव्य स्थल (मतदान केंद्रों) पर अपने-अपने पोलिंग पार्टी के साथ जाकर पूरी सतर्कता से कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित : मतदान के दौरान पूरे गढ़वा जिले में विधि-व्यवस्था पर नजर रखने तथा चुनाव से संबंधित शिकायतों की प्राप्ति एवं उनके निष्पादन के लिए मतदान के दिन (बुधवार को) सुबह छह बजे से अपराह्न पांच बजे तक के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इस नियंत्रण कक्ष में मतदान के दिन जानकारी प्राप्त करने / शिकायत दर्ज कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नियंत्रणाधीन गढ़वा विधानसभा क्षेत्र एवं विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र (अंश) के लिए दूरभाष संख्या 74809-18324 तथा भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र एवं डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र (अंश) के लिए दूरभाष संख्या 76329-20204 अधिष्ठापित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें