26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों को एक ही काम के लिए बार-बार न बुलाया जाये : विधायक

गरीबों को एक ही काम के लिए बार-बार न बुलाया जाये : विधायक

मझिआंव. विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक नरेश सिंह ने चुनाव जीतने के बाद पहली बार मझिआंव प्रखंड कार्यालय में सभी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में विधायक ने सभी पदाधिकारी को अपने पुराने कार्यप्रणाली में सुधार लाने तथा गरीबों का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया. श्री सिंह ने कहा कि प्रखंड कार्यालय पर अपना काम कराने के लिए आने वाले गरीबों को एक ही काम के लिए बार-बार न बुलाया जाये. उन्होंने बीडीओ से आवास योजना में योग्य गरीब लाभुकों का चयन प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया. विधायक ने स्वास्थ्य व चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, कृषि, पंचायती राज, खाद्य आपूर्ति, समाज कल्याण व मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की. इसके अतिरिक्त विधायक ने नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहे जनकल्याणकारी कार्यों की भी समीक्षा की और कहा की किसी तरह के भी कार्य में गरीबों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. उपस्थित लोग : मौके पर बीडीओ श्रीमती कनक, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, थाना प्रभारी आकाश कुमार, रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर गोविंद प्रसाद सेठ, अंचल निरीक्षक धनलाल उरांव, मनरेगा बीपीओ अजीत सिंह, प्रभारी कृषि पदाधिकारी सुरेश सिंह,प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी परमानंद प्रसाद, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव व मनरेगा कर्मी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें