गढ़वा में 27 जून से 31 जुलाई तक चलेगा जनसंख्या स्थिरता अभियान, जानें क्या है इसका उद्देश्य
राज्य स्तर पर जनसंख्या स्थिरता अभियान 27 जून से 31 जुलाई तक मनाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत गढ़वा जिले में भी उक्त अवधि के बीच व्यापक रूप से जनसंख्या स्थिरता अभियान चलाया जायेगा
समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त गढ़वा राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में 27 जून से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता अभियान से जुड़ी तैयारी से संबंधित बैठक हुई. बैठक में यह जानकारी दिया गया कि राज्य स्तर पर जनसंख्या स्थिरता अभियान 27 जून से 31 जुलाई तक मनाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत गढ़वा जिले में भी उक्त अवधि के बीच व्यापक रूप से जनसंख्या स्थिरता अभियान चलाया जायेगा.
अभियान को सफल बनाने को लेकर उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय व सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों एवं चिकित्सकों संग गहन विचार विमर्श कर उनके सहभागिता एवं दायित्वों की जानकारी देते हुए कई आवश्यक निर्देश दिये. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन के माध्यम से मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है. परिवार स्वास्थ्य मेला के माध्यम से परिवार नियोजन सेवाओं के प्रति लोगों को संवेदित करना व सेवा की पहुंच सुनिश्चित करना है.
चिह्नित योग्य दंपतियों को उनके द्वारा चुनी गयी परिवार नियोजन सेवाओं का लाभ दिलाना है. बैठक में जनसंख्या स्थिरता अभियान के सफल आयोजन हेतु कार्य योजना तैयार की गयी. अभियान के व्यापक रूप से प्रचार प्रसार पर चर्चा करते हुए बैनर, पोस्टर एवं माइकिंग के माध्यम से व्यापक रूप से प्रचार करने का निर्देश दिया गया. बैठक में कहा गया कि इस अभियान के तहत जिला व प्रखंडस्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
इस दौरान महिला बंध्याकरण, प्रसव उपरांत बंध्याकरण, गर्भ समापन उपरांत बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, पीपीआइ यूसीडी अन्य अस्थायी विधियों की सेवा एवं वितरण प्रत्येक दिन सुनिश्चित किया जायेगा. बैठक में कहा गया कि 15 जून से 26 जून 2023 तक दंपती संपर्क अभियान चलाया जायेगा. इसमें सहिया तथा एएनएम द्वारा विवाहित योग्य महिला 15 से 49 आयु वर्ग की सूची तैयार की जायेगी.
इच्छुक योग्य महिला पुरुष को चिन्हित कर परिवार नियोजन के विभिन्न सेवाओं को लेने हेतु संबंधित स्वास्थ्य केंद्र को सूची उपलब्ध करायेगी. इस कार्य के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम एवं सहिया को दायित्व दिया गया है. जनसंख्या स्थिरता अभियान के तहत 27 जून 2023 से सारथी ऑन व्हील रथ का भी प्रखंड स्तर से संचालन प्रारंभ किया जायेगा. सारथी ऑन व्हील अपने निर्धारित रूट चार्ट पर ही भ्रमण कर अभियान संबंधी सूचना माइकिंग के माध्यम से देगी. साथ हीं कैम्प का आयोजन कर बंध्याकरण एवं नसबंदी से संबंधित इच्छुक लाभुकों का फ्री रजिस्ट्रेशन किया जायेगा.