कुम्हार समन्वय समिति ने पांकी विधायक की निंदा की
कुम्हार समन्वय समिति ने पांकी विधायक की निंदा की
झारखंड कुम्हार समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष योगेंद्र प्रजापति ने प्रेस वार्ता कर पांकी के विधायक के द्वारा रवींद्र प्रजापति की बेरहमी से पिटाई की निंदा की है. उन्होंने कहा कि गत तीन जुलाई को पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता अपने दल बल के साथ मेदिनीनगर टीवी टावर निवासी रवींद्र प्रजापति के मकान सह दुकान में बेधड़क घुस गये. फिर उन्होंने चोरी का आरोप लगाते हुए घर की महिला सदस्यों से मारपीट व दुर्व्यवहार करते हुए पुरुष सदस्य को बेरहमी से पिटायी की तथा उसे थाने ले गये. पलामू जिले के थानों में मुकदमा दर्ज नहीं हो सका, तो विधायक अपने प्रभाव वाले रांची जिले के ओरमांझी थाना में अपनी बेटी सिम्मी मेहता से मुकदमा दर्ज करवा कर हवालात में डाल देते हैं. इस घटना का कुम्हार समन्वयत समिति कड़ी निंदा करती है. इधर पीड़ित परिवार के लोग न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं.
विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर न्याय मिलने तक संगठन लड़ेगा : इस मामले में झारखंड कुम्हार समन्वय समिति ने गढ़वा कोर कमेटी के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया कि पांकी विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय मिलने तक संगठन लड़ेगा. उन्होंने कहा कि बेबुनियाद आरोप की सरकारी एजेंसी से जांच हो. वहीं गरीब रवींद्र प्रजापति व उसके परिवार को राजनीतिक संरक्षण मिले. कहा गया कि जिला प्रशासन मुकदमा दर्ज नहीं करता है, तो हम सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. मौके पर अनूप प्रजापति, देवेंद्र प्रजापति मनोज प्रजापति, विकास प्रजापति व विष्णु देव प्रजापति सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है