20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आज, सम्मानित होंगे मेधावी विद्यार्थी

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आज

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आज, सम्मानित होंगे मेधावी विद्यार्थी

फ्लैग : सुबह 10 बजे से नीलांबर नगर भवन में शुरू होगा समारोह, विद्यार्थियों को मिलेगा मार्गदर्शन

प्रतिनिधि, गढ़वा

प्रभात खबर हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है. समारोह का आयोजन शनिवार को स्थानीय नीलांबर-पीतांबर नगर भवन में किया गया है. समारोह में जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. इसमें झारखंड बोर्ड तथा सीबीएसइ बोर्ड से मैट्रिक व इंटर के विभिन्न संकायों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. इसके अलावे यूपीएससी, विभिन्न प्रशासनिक सेवा, इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा. इस दौरान विद्यार्थियों का समारोह में आये विशेषज्ञों द्वारा कैरियर संबंधी मार्गदर्शन भी किया जायेगा. समारोह स्थल पर 10 बजे से विद्यार्थियों का पंजीयन शुरू होगा. किसी भी तरह की जानकारी के लिए विद्यार्थी प्रभात खबर कार्यालय के मोबाइल नंबर 94313-63613 तथा 77177-99493 पर संपर्क कर सकते हैं.

जिन्हें सम्मानित किया जायेगा : मैट्रिक के टाप टेन में आकृति गुप्ता, सौरभ द्विवेदी, ऋषिका जायसवाल, सेजल राज चंद्रा, साक्षी चौबे, वीणा ज्योति, शिवानी गुप्ता, शिवम कुमार राम, खुशबू कुमारी, लक्की जायसवाल, सैंडवर्ग कुमार गुप्ता, रूबी कुमारी व आरूषी कुमारी. इंटरमीडिएट : विज्ञान संकाय में गूंजा कुमारी, शब्बा प्रवीण, आशुतोष श्रवण, शमशाद अंसारी, आदर्श कुमार, अभिनव कुमार दूबे, सीमा कुमारी, लक्की कुमारी, सोनी कुमारी, अंजलि कुमारी व अंकिता कुमारी. वाणिज्य संकाय में शिवानी रानी, सारिका कुमारी, सोनाली तिवारी, शिवम कुमार, शिवम कुमार गुप्ता, रिया कुमारी, मृत्युंजय मेहता, दुर्गा कुमारी, नाफिया परवीन व काजल कुमारी. कला संकाय में मुकेश कुमार यादव, तल्लत परवीन, शिवानी कुमारी, मिंटू कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, सोनी कुमारी, बेबी कुमारी, कलीम अंसारी, विद्या सोनी, रागिनी कुमारी, मेहदी हसन, किशन कुमारी, काजल कुमारी व ममता कुमारी. इसके अलावे मैट्रिक व इंटर में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लानेवाले व प्रखंड टॉपर आये छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जायेगा. इनमें मैट्रिक झारखंड बोर्ड के रिशु दूबे, सचिन ठाकुर, शिव मंगल कुमार, नीरज कुमार, आदर्श कुमार दूबे, निधि दूबे, कौशल कुमार, तन्नु कुमारी, जयकांत तिवारी, आदर्श पांडेय, निधि साव, सीबीएसई से वैभव राज, प्रियांशु कुमार, उन्नति विजया, आयुष कुमार, प्रिंसी राज, परिधि, दिव्यांश पांडेय, साक्षी स्नेहा, अनुराग कुमार दूबे, आयुष कुमार, रजनीश कुमार पाल, स्नेहा कुमारी, अर्चना विश्वकर्मा, नितिन राज, वैष्णवी कुमारी, सौम्या केसरी, नव्या मिश्रा, मुकद्दश अकमल, रमाकांत ठाकुर, प्रीति दूबे, आयुषी प्रिया, वकाश खान, सोहित कुमार, शम्स परवेज, अदरिका पटनायक, एकता कुमारी, अनिकेत कुमार, आयषा अख्तर, दिव्यांशु, अदिति कुमारी, शिवम सिंह, इंटर सीबीएसइ बोड से सत्यम कुमार, अस्मिता कुमारी, वैष्णवी जायसवाल, अभिषेक कुमार, श्रेया श्रुति, मोहित राज, कमरान हुसैन व श्रुति कुमारी शामिल है.

समारोह के प्रायोजक

आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा, बीएनटी संत मेरी स्कूल गढ़वा, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल गढ़वा, किशुनराज पब्लिक हाई स्कूल बलियारी, किस्मती कॉलेज ऑफ फार्मेसी मेराल, राधा-पार्वती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट गढ़वा, बीएसकेडी पब्लिक स्कूल गढ़वा, जीएन कॉन्वेंट स्कूल गढ़वा, डीएवी पब्लिक स्कूल टाउनशिप भवनाथपुर व जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष नीतेश सिंह.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें