गढ़वा थाना क्षेत्र के दीघा गांव निवासी मकसूद अंसारी की पुत्री शबनम खातून ने प्रतापपुर मुखिया शफीक अंसारी उर्फ भूट्टू खान पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में शबनम खातून ने मंगलवार को गढ़वा थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में उसने आरोप लगाया है कि प्रतापपुर मुखिया शफीक अंसारी ने 17 साल की उम्र में उसके साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद उसने इस बात को किसी से न कहने की धमकी देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इस दौरान मुखिया उसे बहला-फुसलाकर कहता था कि वह उससे प्यार करता है. लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद उसे समझा-बुझाकर कहा कि समाज को दिखाने के लिए उसे दूसरे के साथ शादी करनी होगी. इसके बाद उसने 22 जून 2019 को दूसरे व्यक्ति के साथ उसकी शादी करा दी. शादी के कुछ दिन बाद से शफीक अंसारी शबनम के ससुराल में फोन करने लगा. इससे परेशान होकर शबनम खातून ने शफीक से कहा कि वह अपने ससुराल में काफी खुश है. अब वह उसे परेशान न करे. इस बात से मुखिया शफीक उससे नाराज हो गया और उसने शबनम खातून से पूर्व की रेकॉर्डेड बातचीत ससुराल वालों को भेज दिया. इसके बाद ससुराल वालों ने शबनम खातून की शादी तोड़ कर उसे मायके भेज दिया. आवेदन में शबनम ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों के उसे छोड़ने के बाद प्रतापपुर मुखिया ने उसे कहा कि ससुराल वालों पर केस करे, तो वह उसको अपने साथ रख लेगा. शबनम खातून ने कहा कि मुखिया के कहने पर उसने ससुराल वालों पर भी केस कर दिया. इसके बावजूद मुखिया शरीफ अंसारी ने उसे नहीं अपनाया. बल्कि उसके माता-पिता व दादा को जान से मारने की धमकी देकर लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. इसका विरोध करने पर प्रतापपुर मुखिया शरीफ अंसारी ने रात में कुछ अज्ञात लोगों से उसे डराने का भी प्रयास किया. इसके बाद तंग आकर उसने शफीक अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. उसने इस दौरान गढ़वा थाने में उसके विरुद्ध उसके द्वारा वायरल किया गया ऑडियो क्लिप एवं आवेदन गढ़वा थाने को दिया है. उसने इसकी प्रतिलिपि उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को भी देते हुए न्याय की गुहार लगायी है. वहीं प्रतापपुर मुखिया शरीफ अंसारी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में शबनम ने कहा है कि प्रतापपुर मुखिया अपराधी प्रवृत्ति का है. उसके द्वारा उसे व उसके परिवार के लोगों को कभी भी आघात पहुंचाया सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है