रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रसव कराने अख़यी एक महिला की मौत हो गयी. दरअसल प्रसव के पूर्व ही जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के कंचनपुर निवासी विनय भुइयां की पत्नी रेखा देवी (25 वर्ष) प्रसव के लिए गुरुवार को सुबह 11.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी. यहां प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गयी. ड्यूटी पर तैनात एएनएम शिवानी हेमरोम ने बताया कि महिला को गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. महिला के पति विनय भुइयां ने बताया कि वह तीन जून को गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचा. ब्लड जांच वैगरह सब कुछ हुआ. इसके बाद ब्लड नहीं मिला. तब वह लौटकर वापस घर पहुंच गया. पत्नी रेखा को काफी दर्द होने पर वह सुबह 11 बजे अस्पताल पहुंचा और दोपहर 1.30 जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गयी. चिकित्सक डॉ इस्तेयाक अंसारी ने कहा कि महिला इससे पहले तीन जून की सुबह 11 बजे प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थी. खून की कमी को देखते हुए उसे गढ़वा रेफर कर दिया गया था. इसके बाद वह यहां से चली गयी थी. पुनः गुरुवार को सुबह 11.30 बजे प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. महिला की स्थिति को देखते हुए उसे पुनः गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन वह गढ़वा नहीं गयी. तत्पश्चात अपराह्न 1.30 बजे उसकी मौत हो गयी. डॉ अंसारी ने बताया कि महिला के शरीर में खून बहुत कम था. वहीं अल्ट्रासाउंड के अनुसार पेट में दो बच्चा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है