जंगल में अचेत मिली गर्भवती को चौथे दिन आया होश

जंगल में अचेत मिली गर्भवती को चौथे दिन आया होश

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:26 PM

रमकंडा. गढवा जिले के रमकंडा के हाड़ीघाट जंगल में एक सप्ताह पहले अचेत मिली आठ माह की गर्भवती महिला को चौथे दिन होश आ गया. उसने पुलिस को बताया कि रमकंडा के पथलादामर टोला निवासी 29 वर्षीय उदय भुइयां ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था. उसके गला दबाने से वह अचेत हुई थी. पीड़ित महिला ने पुलिस को घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी है. इधर महिला का बयान मिलते ही रमकंडा पुलिस ने मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बुधवार को उसे घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. उल्लेखनीय है कि पीड़िता मवेशी (बकरी) चराने गांव के ही हाड़ीघाट जंगल गयी थी. लेकिन देर शाम तक उसके घर नही लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. बाद में अर्द्धनग्न अवस्था में जंगल से मिली थी. उसे मेदिनीनगर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं जच्चा-बच्चा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद पीड़िता के पति ने रमकंडा थाने में जबरन दुष्कर्म का प्रयास में हत्या का प्रयास किये जाने को लेकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आरोपी ने अचानक पीछे से मुंह दबा दिया होश में आयी पीड़िता के अनुसार वापस लौटने की तैयारी के दौरान आरोपी युवक को उसने मोबाइल से बात करते हुए अपनी ओर आते हुए देखा. गांव का ही होने के कारण उसने उसे पहचान लिया. लेकिन बगल से गुजरने के बाद उस युवक ने पीछे से अचानक उसका मुंह दबा दिया. फिर अपने बचाव में आरोपी व महिला के बीच संघर्ष हुआ. वह दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. इसी बीच युवक ने उसका गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की. इसके बाद महिला बेहोश हो गयी. परिजनों ने बताया कि इसके गर्भ में पल रहे बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. आक्रोशित महिलाएं पहुंची थाना, कार्रवाई की मांग आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर आक्रोशित महिलाएं रमकंडा थाना पहुंच गयी. इससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना पहुंची महिलाओं को पुलिस ने समझाया, तब महिलाएं वापस लौटी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version