सतबहिनी झरना घाट पर छठ महापर्व की तैयारी जोरों पर

सतबहिनी झरना घाट पर छठ महापर्व की तैयारी जोरों पर

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 9:40 PM

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. पहले झरना घाटी में खर-पतवार, झाड़ियां और कुछ पेड़ों की जेसीबी से सफाई की गयी. इसके साथ ही झरना घाटी के पश्चिम मेला मैदान के ऊंचे-नीचे भाग तथा घाटी में सेतु मार्ग के उत्तर एवं दक्षिण के भाग को समतल किया गया. यहां दोनों ओर टेंट लगाया जा रहा है. जबकि सेतु मार्ग के नीचे जमा बालू को हटाकर उधर से भी व्रतियों के आने-जाने का मार्ग साफ कर दिया गया है. नदी की धारा को छठ घाट से होकर बहने का रास्ता दिया गया है. यद्यपि छठ घाट पर पानी की गहराई थोड़ी अधिक है. यहां सीढ़ी का निर्माण किया जायेगा. जबकि झरना घाटी के पश्चिम के मेला मैदान में बड़े-बड़े टेंट लगाये जा रहे हैं. सूर्य मंदिर से प्रवचन मंच तक की लंबाई में तीन कतारों में दोनों तरफ से निराहार छठ व्रतियों के बैठने की जगह चिह्नित की जा रही है तथा ऊपर से टेंट लगाया जा रहा है. जबकि बीच-बीच से रास्ता दिया गया है. पूरे मैदान, झरना घाटी, नवीन यज्ञशाला मैदान व सभी मंदिरों में रंग बिरंगी प्रकाश व्यवस्था की जा रही है. कारीगरों के साथ दो दर्जन से अधिक मजदूर दिन-दिन भर काम में लगे हुए हैं. झरना घाटी के पूरब एवं पश्चिम दोनों तरफ के प्याऊ से लगातार पेयजल की आपूर्ति जारी रहेगी. इसी तरह मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के द्वारा समय-समय पर संबंधित सूचना प्रसारण के लिए साउंड की व्यवस्था की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version