जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र का काम समय पर पूरा करें : उपायुक्त

जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र का काम समय पर पूरा करें : उपायुक्त

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 8:55 PM

उपायुक्त शेखर जमुआर ने बुधवार को बरडीहा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सबसे पहले प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया. इस दौरान मनरेगा संचालित योजना, 15वें वित्त से होने वाले कार्य, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने उपरोक्त सभी कार्यों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही जन्म मृत्यु रजिस्ट्रेशन, सभी तरह की पेंशन, साइकिल वितरण एवं सावित्री बाई फुले योजना सहित अन्य योजनाओं की भी जानकारी ली. इसके बाद उपायुक्त ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इसमें दाखिल-खारिज से संबंधित दस्तावेज का निरीक्षण किया गया. इसके अलावे उन्होंने भूमि सीमांकन, अतिक्रमण, जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र सेे जुड़े आवेदनों की भी जानकारी ली व इनका काम समय पर करने को कहा. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय कर्मियों के सेवा पुस्तिका का भी सत्यापन किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता गढ़वा रविश राज भी उपस्थित थे. उपस्थित लोग : मौके पर बीडीओ सह सीओ विजय राम, सीआई राजकुमार साहू, मनरेगा बीपीओ संतोष कुमार सिंह, प्रखंड नाजिर सुरेश चरगट, प्रधान सहायक नरेन्द्र कुमार व अंचल नाजिर सहित सभी कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version