Loading election data...

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 327 लोगों पर हुई निरोधात्मक कार्रवाई

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 327 लोगों पर हुई निरोधात्मक कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 9:49 PM

विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बरकरार रहे, इसे लेकर अनुमंडल दंडाधिकारी संजय कुमार ने क्षेत्र के 327 ऐसे लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई (प्रिवेंटिव एक्शन) की है, जो विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था प्रभावित कर सकते हैं. उक्त कार्रवाई संबंधित थानों से प्राप्त प्रतिवेदनों, सूचनाओं व आपराधिक इतिहास के आधार पर की गयी है. संजय कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए ऐसे लोगों को चिह्नित करना अब भी जारी है. जो लोग निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को किसी भी रूप से प्रभावित कर सकते हैं, उन पर बीएनएसएस की धारा-126 के तहत प्रीवेंटिव एक्सन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और फेक न्यूज के माध्यम से भी कुछ लोग समाज में विद्वेष फैलाने का काम कर सकते हैं, ऐसे लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में जिले की पूरी निर्वाचन टीम शांतिपूर्ण एवं निर्भीक वातावरण में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version