भीषण गरमी में सभी सब्जियों के भाव बढ़े

भीषण गरमी में सभी सब्जियों के भाव बढ़े

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 8:30 PM

श्री बंशीधर नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित सब्जी मंडी में सब्जियों के भाव में तेजी देखी जा रही है. गर्मी और पानी के अभाव की वजह से सब्जियों का उत्पादन कम हो रहा है. लेकिन बाजार में मांग में तेजी है. पिछले 10 दिनों के अंदर कुछ सब्जियों के भाव में तेजी आ गयी है. वहीं कुछ का भाव स्थिर है. बैंगन पहले 25 रु किलो बिकता था, वह अब 30 रु किलो बिकने लगा है. अदरक पहले डेढ़ सौ रुपये किलो था, वह अब 200 रु प्रतिकिलो हो गया है. शिमला मिर्च पहले 70 अब 100 रुपये, हरी मिर्च पहले 50 अब 100 रु किलो, फूलगोभी पहले 20 अब 40 रु प्रति किलो, पत्तागोभी 20 से बढ़कर 60 रु प्रतिकिलो तथा मूली की कीमत 20 से बढ़कर 40 रु प्रति किलो हो गयी है. वहीं भिंडी 15 से 30, पालक 20 से 30, लौकी 15 से 30, नेनुआ 20 से 30, परवल 35 से बढ़कर 50 तथा झींगी 30 से बढ़कर 40 रु प्रतिकिलो हो गया है. सब्जी विक्रेता राजकुमार ने बताया कि कुछ सब्जियों के दाम स्थिर हैं. इसमें आलू 30, प्याज 25 व टमाटर 30 रु प्रतिकिलो बिक रहा है. किसान जोखू प्रसाद ने बताया कि उन लोगों के सब्जी के पौधे सूख जा रहे हैं. गरमी की वजह से पौधे झुलस जा रहे हैं और उत्पादन में भी कमी आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version