शादी का मौसम शुरू होते ही बढ़ने लगे सब्जियों के दाम
शादी का मौसम शुरू होते ही बढ़ने लगे सब्जियों के दाम
गढ़वा. शादी-ब्याह का मौसम शुरू होते ही सब्जियों के दाम आसमान चढ़ने लगे हैं. इस वजह से सब्जी आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है. गढ़वा शहर में सब्जियों का बाजार मुख्य रूप से चार स्थानों पर है. इसमें कृषि उत्पादन बाजार समिति में सबसे सस्ती सब्जी उपलब्ध होती है. लेकिन इसके अलावे गढ़वा के चौधाराना बाजार एवं उसके समीप दानरो नदी में, सहिजना मोड़ पर तथा गोविंद प्लस टू विद्यालय के मैदान में प्रतिदिन सब्जी का बाजार लगता है. यहां थोक बाजार से खरीदकर सब्जी बेचनेवालों के अलावा रैयतों के खुद के खेतों में उपजायी सब्जियां भी पहुंचती है. उपरोक्त बाजारों में लोगों को खुदरा मूल्य पर सब्जियां मिलती है. वैसे सभी बाजारों में दाम एक जैसे ही हैं, लेकिन सब्जियों की कीमत में एक-दो रुपये का अंतर विभिन्न बाजारों में देखने को मिलता है. सभी सब्जियां 60 रुपये किलो : इन दिनों कुछ को छोड़ लगभग सभी सब्जियां 60 रुपये किलो बिक रही है. बाजारों में नया आलू 60 रुपये किलो, पुराना आलू 40 रुपये, टमाटर 60 रु प्रति किलो, बैगन 60 रु प्रति किलो, फूलगोभी 80 रु प्रति किलो, लौकी 40 रु प्रति किलो, पत्ता गोभी 60 रु प्रति किलो, कटहल 200 रु प्रति किलो, सेम 100 रु प्रति किलो, परवल 80 रु प्रति किलो, भिंडी 40 रु प्रति किलो, करैला 60 रु प्रति किलो तथा नेनुआ 60 रु प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. सिर्फ मूली के दाम में गिरावट है. मूली 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. इस मौसम में दाम बढ़ ही जाते हैं : सब्जी विक्रेता पंकज कुमार ने बताया कि वर्तमान में सब्जियां के दाम बढ़े हुए हैं. इस मौसम में सब्जियों की कीमत अमूमन बढ़ ही जाती है. शहर के दीपवां मुहल्ला निवासी उपभोक्ता विजय कुमार पांडेय ने बताया कि सब्जियों के दाम इतने बढ़ गये हैं कि कौन सी सब्जी खरीदी जाये, यह समझ में नहीं आता है. विजय ने कहा कि इन दिनों सब्जियां आम आदमी की पहुंच से दूर हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है