उच्च विद्यालय में पढ़ा रहे प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक

उच्च विद्यालय में पढ़ा रहे प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 9:29 PM
an image

मझिआंव प्रखंड क्षेत्र की पुरहे पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षक के अभाव में पढ़ाई पूरी तरह बाधित है. शिक्षा विभाग ने मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय तो बना दिया, लेकिन इसके लिए शिक्षकों की बहाली नही की. इस विद्यालय में पहली से 10वीं तक के 435 छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए प्रधानाध्यापक को छोड़कर मात्र तीन शिक्षक हैं. ये तीनों शिक्षक प्राथमिक विद्यालय के हैं, जो छात्रों को संभालने में ही लगे रहते हैं. इस संबंध में पूछने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि वह ऑफिशियल काम भी करते हैं और समय मिलने पर क्लास में पढ़ाते भी हैं. लेकिन अभी बरसात के मौसम में एक कमरे को छोड़कर पूरी बिल्डिंग के छत से पानी टपक रहा है. वहीं छत का प्लास्टर भी झरता है. इस कारण वह बच्चों को बरामदे में बैठा कर पढ़ाते हैं. उन्होंने कहा कि उच्च विद्यालय बन गया है लेकिन इसके लिए न तो शिक्षक की व्यवस्था की गयी है और न बिल्डिंग ही बना है. आवेदन मिलने पर व्यवस्था होगी: डीइओ इस संबंध में डीइओ कैसर रजा ने कहा कि यह समस्या उनके संज्ञान में आयी है. इस बारे में आवेदन मिलने पर सार्थक पहल की जायेगी, ताकि छात्रों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version