13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री के गढ़वा मेंं संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन सक्रिय

प्रधानमंत्री के गढ़वा मेंं संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन सक्रिय

आगामी चार नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़वा जिला आगमन को लेकर कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से सदर प्रखंड के चेतना गांव स्थित मैदान का निरीक्षण किया. मौके पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित हुए. उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने पूरे मैदान का जायजा लेने के बाद कार्यक्रम स्थल पर अस्थायी हेलीपैड का निर्माण, मंच का निर्माण, वीवीआइपी एंट्री, अतिथियों के आगमन पर पहुंच पथ की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर आने वाले आगंतुकों के लिए बैठने की व्यवस्था, आवश्यक साफ-सफाई एवं साज सज्जा, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं अस्थायी शौचालय की व्यवस्था, चिकित्सकीय व्यवस्था, ट्रैफिक व पार्किंग की व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण समेत अन्य जरूरी व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये. उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को सक्रिय होकर कार्यक्रम की तैयारी निर्धारित समय पर करने को कहा. उन्होंने प्रधानमंत्री के गढ़वा जिला आगमन पर प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

उपस्थित लोग : मौके पर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, पलामू सांसद बीडी राम एवं यूपी के मंत्री उमाशंकर सहित अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा नीरज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा, गढ़वा बीडीओ कुमार नरेंद्र नारायण, अंचलाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन होगा : दीपक प्रकाश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर गढ़वा पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री का गढ़वा का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री नयी उर्जा भरने का काम करेंगे. उनकी प्रेरणा से भाजपा कार्यकर्ताओं को एक नयी उर्जा मिलती है. विकसित भारत- विकसित झारखंड का संकल्प 4.40 करोड़ झारखंड की जनता ले रही है. प्रधानमंत्री का इस दौरान मार्गदर्शन मिलेगा. चुनाव के बाद झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनेगी और देश के साथ झारखंड प्रदेश भी विकास के मामले में आगे होगा. राज्यसभा सांसद ने कहा कि पलामू प्रमंडल जनसंघ काल से ही उसकी भूमि रही है. इस चुनाव में भी एनडीए यहां की सभी सीटों पर जीत सुनिश्चत करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें