जलापूर्ति पाइप के गड्ढे में गिरकर आदिम जनजाति महिला की मौत
जलापूर्ति पाइप के गड्ढे में गिरकर आदिम जनजाति महिला की मौत
रंका. रंका थाना क्षेत्र के बिश्रामपुर गांव के बरवाहा टोला में नल-जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरकर कोरवा जाति (आदिम जनजाति) की एक महिला की मौत हो गयी. महिला का नाम मुनिया देवी (46) है. वह बरवाहा टोला निवासी सूर्यदेव कोरवा की पत्नी थी. मिली जानकारी के अनुसार मुनिया देवी शुक्रवार को देर शाम मुहल्ले से घूम कर घर लौट रही थी. उसी दौरान उसे गड्ढे का पता नहीं चल पाया और उसमें गिर गयी. गिरने के बाद रातभर वह गड्ढे में पड़ी रह गयी. सुबह जब देखा गया, तो उसकी मौत हो चुकी थी. मुनिया देवी को देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. पर उसका पता नहीं चला. सुबह घर से कुछ ही दूरी पर मुनिया को ग्रामीणों ने गड्ढे में गिरा देखा. जब सबलोग वहां पहुंचे, तो देखा कि मुनिया देवी की मौत हो गयी है. तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है. उल्लेखनीय है कि बरवाहा टोला में एलएनटी कंपनी द्वारा नल-जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. इस क्रम में जगह-जगह गड्ढे खोदकर छोड़ दिये गये हैं. वहां किसी तरह का कोई संकेत नहीं दिया गया है. इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में निर्माण कंपनी के खिलाफ काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने कंपनी से मृतक मुनिया देवी के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है