प्रधानाध्यापकों को विभागीय निर्देश से अवगत कराया गया

प्रधानाध्यापकों को विभागीय निर्देश से अवगत कराया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:27 PM
an image

प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड के सभी उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय व नव प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तहमीना परवीन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीपीओ ने उपस्थित प्रधानाध्यापकों को विभागीय निर्देशों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय प्रत्येक दिन ई विद्या वाहिनी में शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज करें. उन्होंने कहा कि एमडीएम का एसएमएस प्रत्येक दिन करें. विद्यालय में नामांकित बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कार्यक्रम को गंभीरता से लागू करें. उन्होंने सभी विभागीय निर्देशों का ससमय पालन करने का निर्देश दिया.

उपस्थित लोग : बैठक में रिसोर्स शिक्षक शशिकांत पाल,प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विश्वकर्मा, अखिलेश प्रसाद, सुधीर कुमार चौबे, रमेश प्रसाद, राजनाथ राम, चन्द्रदेव राम, संजय कुमार, मोतीचंद, अलीम अंसारी, विनोद ठाकुर, अखौरी प्रवीण कुमार सिन्हा, ज्ञान प्रकाश, निर्मल कुमार, अनूप कुमार विश्वकर्मा, मदन राम, मुनेश्वर मेहता, रूपेश कुमार व नकछेदी मेहता सहित बड़ी संख्या में प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version