19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी विद्यालयों का शिक्षा के क्षेत्र में है महत्वपूर्ण योगदान : वीडी राम

निजी विद्यालयों का शिक्षा के क्षेत्र में है महत्वपूर्ण योगदान : वीडी राम

गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति ने रविवार को स्थानीय आरकेवीएस बीएड कॉलेज के सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसमें शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित जिले के सात शिक्षकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम, समन्वय समिति के अध्यक्ष अलख नाथ पांडेय, उपाध्यक्ष सिस्टर रोशना व सचिव एमपी केशरी ने किया. मुख्य अतिथि सांसद बीडी राम ने कहा कि निजी विद्यालयों का शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है. इसे कम कर नहीं आंकना चाहिए. वह प्रयास करेंगे कि सरकारी स्तर से जितना सहयोग हो सकेगा वह निजी विद्यालयों को भी किया जाये. उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम सभी जगह होने चाहिए.

शिक्षक पढ़कर पढ़ाने की आदत डालें : समिति के अध्यक्ष अलख नाथ पांडेय ने कहा कि शिक्षक अपने आप में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की जिम्मेदारी शिक्षकों पर है. शिक्षकों को पढ़कर पढ़ाने की आदत डालनी चाहिए. समिति की उपाध्यक्ष सिस्टर रोशना ने नयी शिक्षा नीति के बारे बताया. कहा कि आज के समय में शिक्षकों का कार्य चुनौती पूर्ण है. समिति के सह सचिव संजय सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम को ब्रजेश मिश्रा सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव एम पी केशरी ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुशील केशरी ने किया

सम्मानित होनेवाले शिक्षक : सम्मानित होने वाले शिक्षकों में अरविंद कुमार (चंद्रवंशी सरस्वती ज्ञान मंदिर बिशनपुरा), सजाउल हक शाह (ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल बेलचंपा), स्वीटी वर्षा बाखला (शांति निवास उच्च विद्यालय गढ़वा), नेहा कुमारी (गुरुकुल पब्लिक स्कूल नगर उंटारी), कुमारी ममता (आदर्श बाल विकास विद्यालय रंका), राजेश कुमार पांडेय (आरके पब्लिक पब्लिक स्कूल ऊंचरी मझिआंव) तथा रीना कुमारी (बीएसकेडी पब्लिक स्कूल गढ़वा) शामिल हैं. इन्हें मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इसके पूर्व सम्मानित होने वाले शिक्षकों का जीवन परिचय समिति के कोषाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने कराया.

लक्की ड्रॉ हुआ : कार्यक्रम के अंत में लक्की टीचर के लिए ड्रॉ किया गया. इसमें सूरत पांडेय पब्लिक स्कूल सहिजना की शिखा कश्यप को लक्की टीचर ऑफ द डे का खिताब दिया गया. उन्हें शाल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. समिति में बेहतर कार्य एवं दायित्व निर्वहन के लिए सिस्टर रोशना और मुजीबुद्दीन खान को भी मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

उपस्थित लोग : मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर महतो, उपाध्यक्ष संजय ठाकुर, मुकेश निरंजन सिन्हा, जिला सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, नगर परिषद सांसद प्रतिनिधि चंदन जायसवाल, ललन साहू, कुमार चंद्रभूषण सिन्हा, राजमोहन ठाकुर, अमित कुमार सिंह, आनंद कुमार पंकज, तौहीद अंसारी, आदम अंसारी, यासीन मलिक, मुकेश चोबे, अनिल विश्वकर्मा, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, उमाशंकर पाल, प्रमोद कुमार झा, अशोक मेहता, रामानुज सिंह, पूनम देवी, ऋषि राजकुमार के साथ-साथ जिले भर से विभिन्न विद्यालयों के निदेशक प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें