मनरेगा में डिमांड बंद होने से लाभुकों को परेशानी
मनरेगा में डिमांड बंद होने से लाभुकों को परेशानी
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यों में प्रखंड में डिमांड बंद होने से लाभुकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड कार्यालय के परिसर में शनिवार दोपहर 12:00 बजे देखा गया कि मनरेगा के तहत संचालित अबुआ आवास योजना के लाभुकों के स्वजन परेशान है क्योंकि उनका डिमांड नहीं हो पाया. अबुआ आवास योजना लाभुक मदगड़ी-च पंचायत की ठुमरी देवी, रसीदन बीबी, अमरनाथ सिंह, खुशबुन बीबी, सुखदेव राम व रूबी तिर्की के स्वजनों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हम दोपहर में 26 किलोमीटर दूरी तय कर चिलचिलाती धूप में अबुआ आवास योजना में मनरेगा मद से मजदूरों को मिलने वाली राशि के लिए डीमांड कराने आये थे. पर डिमांड नहीं हो पाया. इससे हम सभी हताश और निराश हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर मनरेगा बीपीओ हाशमी अंसारी ने कहा कि गुरुवार को बड़गड़ बीडीओ अमित कुमार पासवान ने लॉगिन का पासवर्ड बदल दिया है. इस कारण हम सभी मनरेगा कर्मी लाभुकों का कार्य नहीं कर पा रहे हैं. इसका हमें खेद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है