6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडी राम की जीत पर डंडई में निकला जुलूस

बीडी राम की जीत पर डंडई में निकला जुलूस

डंडई बाजार में मंगलवार की शाम पलामू लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की जीत की खुशी में विष्णु दयाल राम के समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की. इस दौरान लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गयी. भाजपा की जीत पर प्रखंड मुख्यालय सहित गांव- गांव के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और जीत की खुशियां मनायी. भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रवण चंद्रवंशी ने कहा कि देश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. बड़ी खुशी की बात है कि तीसरी बार विष्णु दयाल राम पलामू संसदीय क्षेत्र से जीत हासिल कर कमल का फूल खिलाया है. भाजपा महामंत्री मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि पूरे देश में भाजपा के बहुमत की सरकार बनने जा रही है. इस दौरान भाजपाइयों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद व जेपी नड्डा जिंदाबाद सहित कई नारे लगाये.

उपस्थित लोग : मौके पर विधायक प्रतिनिधि दिनेश राम, भाजपा महामंत्री मिथिलेश प्रसाद,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अलख निरंजन प्रसाद, जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता मोहन पासवान, गोरेलाल शाह, नगीना परहिया, एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दिलबर कुमार रवि, राजेश गुप्ता, विजय मेहता व भाजपा नेता अरुण प्रसाद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें