प्रो एमके सिंह करेंगे टूरिज्म सम्मेलन की अध्यक्षता

प्रो एमके सिंह करेंगे टूरिज्म सम्मेलन की अध्यक्षता

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 10:04 PM

बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय (विवि), गढ़वा के कुलपति प्रो. एमके सिंह को लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ वॉल्वरहैंपटन में 15वें अंतर्राष्ट्रीय टूरिज्म सम्मेलन की अध्यक्षता करने के लिए आमंत्रित किया गया है. यह सम्मेलन दो से छह अक्टूबर तक लंदन में आयोजित होगा. इसका मुख्य उद्देशय टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी व्यवस्था में सुधार एवं टूरिज्म में तकनीक का उपयोग कर निरंतर प्रगति का मार्ग सुनिश्चित कर उद्योग को बढ़ावा देना है. प्रो. सिंह 29 सितंबर को लंदन प्रस्थान करेंगे. उल्लेखनीय है कि श्री सिंह का उच्चतर शिक्षा तथा टूरिज्म उद्योग के विस्तार में काफी योगदान रहा है. भारत सरकार के टूरिज्म मंत्रालय एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग दिल्ली द्वारा प्रोफेसर सिंह ने अनुदान प्राप्त कर झारखंड एवं बिहार के देवघर, राजगीर एवं बोधगया में बड़े एवं सूक्ष्म शोध प्रोजेक्ट में महत्वपूर्ण कार्य किया है. यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन भारतीय टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी एवं यूनिवर्सिटी ऑफ वॉल्वर हैंपटन लंदन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है. इस संबंध में बाबू दिनेश सिंह विवि के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि विवि के लिए यह गौरव की बात है. कुलसचिव प्रोफेसर डॉ अजय भूषण प्रसाद ने कहा कि विवि के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version